बुधवार, 9 सितंबर 2020

कविता : जिसने हर दुख सुलझाया

" जिसने हर दुख  सुलझाया "

जिसने हर दुख को सुलझाया  ,

सही रास्ता पर चलना सिखाया | 

बच्चो में प्यार जगाया ,

 सभी के साथ हाथ बटाया | 

रोते हुए को हसना सिखाया ,

जिसने हर नियमो को पालन करना सिखाया | 

प्यार से हर बात बताया ,

सभी को  अच्छे रास्ते पर चलना सिखाया | 

जिसने हर दुख को सुलझाया ,

 सही रास्तो पर चलना सिखाया | 


कवि : अमित कुमार , कक्षा : 6th ,अपना  घर