सोमवार, 24 मई 2021

कविता : "कोमल पक्षियो का पंख"


"कोमल पक्षियो का पंख "

वह कोमल पक्षियो का पंख 

सपनों को पूरा करने का उमग

उन पर्वतों को छुने का लक्ष्य 

दुश्मनो से लड़ने ला दम 

उन सागरों को पार  करने की  सोच 

आसमान में उड़ने की चाहत 

वह कोमल पक्षियो का पंख 

सपनों को पूरा करने की चाहत 

अपने हौसलों को पूरा करने की सोच 

कवि : अमित कुमार, कक्षा :7 

अपना घर

 


कोई टिप्पणी नहीं: