छोटे भाई का कमाल
एक गाँव में रामू और प्रकाश नाम के भाई रहते थे। इन दोनों भाइयों में प्रकाश बड़ा भाई और रामू छोटा भाई था। एक दिन दोनों भाई गधा चराने के लिए जाते हैं। चलते-चलते वे दोनों भाई घने जंगल में पहुँच जाते हैं। उसी घने जंगल में एक बड़ा शेर रहता था। रास्ते में दोनों को वही शेर मिल गया। उन दोनों भाइयों में बड़ा भाई डरने लगा, तो छोटे भाई ने कहा भैया डरो मत हम दोनों शेर से लड़ाई करते हैं। जब शेर उन दोनों भाइयों पर लपका तो, भाई लड़ने लगे अंत में छोटे भाई ने छुरा निकाला और शेर को मार डाला। और दोनों भाई गघे को लेकर घर वापस आ गये।
एक गाँव में रामू और प्रकाश नाम के भाई रहते थे। इन दोनों भाइयों में प्रकाश बड़ा भाई और रामू छोटा भाई था। एक दिन दोनों भाई गधा चराने के लिए जाते हैं। चलते-चलते वे दोनों भाई घने जंगल में पहुँच जाते हैं। उसी घने जंगल में एक बड़ा शेर रहता था। रास्ते में दोनों को वही शेर मिल गया। उन दोनों भाइयों में बड़ा भाई डरने लगा, तो छोटे भाई ने कहा भैया डरो मत हम दोनों शेर से लड़ाई करते हैं। जब शेर उन दोनों भाइयों पर लपका तो, भाई लड़ने लगे अंत में छोटे भाई ने छुरा निकाला और शेर को मार डाला। और दोनों भाई गघे को लेकर घर वापस आ गये।
लेख़क :चन्दन कुमार
कक्षा :5
अपना घर
कक्षा :5
अपना घर