मंगलवार, 15 जून 2010

कविता :शोर

शोर

गाड़ियों एंव आदि वाहनों का ।
कितना होता है शोर ॥
इस शोर से आधी जनता ।
हो जाती है खूब सारा बोर ॥
इस शोर को कैसे रोका जाए ।
इस बात को पूरी दुनियाँ में बताया जाए ॥
गाड़ियों एवं आदि वाहनों का ।
कितना होता है शोर ॥

लेखक :ज्ञान कुमार
कक्षा :
अपना घर

3 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

अच्छा ध्यान दिलाया ध्वनि प्रदुषण की ओर..

seema gupta ने कहा…

इस शोर को कैसे रोका जाए ।
इस बात को पूरी दुनियाँ में बताया जाए
" अरे बच्चों ने कितनी काम की बात कही.....सुन्दर"

माधव( Madhav) ने कहा…

very pertinent poem.
Noise pollution is bad for Human health, we should curb it upto best of our effort.