"चिड़िया "
चहक -चहक कर आती चिड़िया
फुदक -फुदक कर जाती चिड़िया
फुर्र से वो उड़ जाती चिड़िया
कभी नहीं वो जल्दी आ पाती चिड़या
दाना चुग कर ही आती चिड़िया
अपने बच्चों को भी दाना चुगती चिड़िया
नन्हे -नन्हे बच्चे के साथ
खुश हो जाती चिड़िया
कवि :अजय कुमार,कक्षा :5th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें