"मेरा देश "
मेरा देश है प्यारा ,
जीत के अंत तक कभी न हारा |
मेरा देश है प्यारा ,
यह हिंदुस्तान हमारा|
मेरा देश है प्यारा ,
गोलियों कि बरसा |
कभी अंग्रेजी हुकूमत कि अरसा,
देश के शहीदों कि अस्त से |
उदय हुई खुशियाँ जवानों कि रक्त से,
होठों पर था दम भरा नारा |
जीत के अंत तक कभी न हारा ,
मेरा देश है प्यारा |
कवि :संतोष कुमार ,कक्षा :9th अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें