"जिंदगी "
जिंदगी में जीना आसान नहीं होता ,
जिंदगी कि हर एक कठनाईया झेलना होगा |
गिर -गिर कर चलना सीखा ,
जिंदगी में हर एक कठनाईयो को झेलना सीखा|
मरकर और मार खाकर लड़ना सीखा ,
जिंदगी में जीना आसान नहीं होता |
जिंदगी कि हर एक कठनाई से लड़ना सीखा,
गिर-गिर कर चलना सीखा |
मरकर और मार खाकर लड़ना सीखा,
कवि :रोहित कुमार ,कक्षा :7th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें