सोमवार, 12 मार्च 2018

कविता : शिक्षा ग्रहण

 " शिक्षा ग्रहण " 

शिक्षा ग्रहण करना है तो, 
पहले विद्यार्थी बनना पड़ेगा | 
ज्ञान ग्रहण करना है तो,
पहले ज्ञानी बनना पड़ेगा | 
ज्ञान का समंदर बहना है तो, 
पहले समंदर बनना पड़ेगा | 
कुछ नया सीखना है तो, 
पहले गुरु बनना पड़ेगा | 
गुरु की जिज्ञासा लेकर, 
तुमको आगे बढ़ना पड़ेगा | 
और कुछ सीखना है तो, 
पहले किताब पढ़ना पड़ेगा |  
शिक्षा ग्रहण करना है तो, 
पहले विद्यार्थी बनना पड़ेगा |  

नाम : समीर कुमार , कक्षा : 7th , अपनाघर 


कवि परिचय : यह है समीर कुमार जो की इलाहबाद के रहने वाले है | पढ़ाई के साथ साथ गाना गाना बहुत पसंद है और एक गायकर बनना चाहते हैं | खेल में क्रिकेट बहुत पसंद हैं | पढ़ाई में बहुत अच्छे है | 

कोई टिप्पणी नहीं: