शनिवार, 29 अक्टूबर 2016


माँ 
ये दुखों को लेकर भी माँ जन्म हमको देती है ,
हर अँधेरे के उस डगर में उजियाला दिखा देती है /
माँ का नाम लेते सारे  दुःख पिघल जाते है ,
अगर माँ से दूर हो तो एक दिन मिल जाते हैं /
ये खून जो हमारे रगों  में बह रहा है ,
माँ के सहारे ये दुनियां चल रहा है /
रोते -रोते भी वो शब्द जुबान पर आ जाते है ,
जो बचपन में माँ हमको सिखाते है /

नाम =प्रांजुल कुमार 
कक्षा = 7th 

कोई टिप्पणी नहीं: