शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

सब्जी

हरी सब्जियां होती है ख़ास 
मेरे जीवन में होते है साथ 
खूब खाओ और मस्त रहो 
अपने जीवन में स्वस्थ्य रहो 
रोज खाना तुम सब सब्जी 
न होगे कभी भी बीमार 
सारे जीवन में नही होती मुश्किल 
ऐसे खाते रहोगे सब्जी 
हमेशा जीवन में खुश रह पाओगे 
हरी सब्जियां होती है ख़ास 
मेरे जीवन में होते है साथ 

सार्थक कुमार 
कक्षा ५ 
अपनाघर कानपुर 

कोई टिप्पणी नहीं: