" शुरू हुआ त्यौहारों का महीना "
शुरू हुआ त्यौहारों का महीना |
शोर गूंजता चारों ओर ,
ढोल पीटते मस्त मगन में |
मेले की वह चाट -बतासा ,
शुरू हुआ त्यौहारों का महीना |
कुछ दिन बात दहशहरा के मेले में जाना है ,
भिन -भिन चीजों को गोर से देखना है |
मजे से मेले में आनंद उठाना है ,
शुरू हुआ त्यौहारों का महीना |
कवि : अमित कुमार , कक्षा : 8th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें