लाल बहादुर शास्त्री तू
कहाँ खो गया
तेरे इस खून में भक्ति है
लौट आओ शास्त्री
तेरा इस देश को जरूरत है
तेरी याद दिलो में बसती है
लाल बहादुर शास्त्री तू कहाँ गया
तेरे आवाज दिलो में बसती है
तेरे इस आँख में देश आजाद
दिलाने के लिए ख्याइस है
रविकिशन कुमार
कक्षा - 6
अपनाघर ,कानपुर नगर