शीर्षक - विज्ञान का चमत्कार
विज्ञान का यह युग हैं,
चला गया अब कलयुग हैं....
विज्ञान का यह अनोखा खेल हैं,
इन्सान बन गया भगवान .....
करके दूसरों का गुणगान ,
इन्सान ने जहाज आदि बनाया.....
चन्दा मामा से मिलवाया ,
इन्सान ने अपने बुध्दि मानी से....
एक से एक बढकर चीज बनाया ,
इसलिये इन्सान भगवान कहलाया.....
विज्ञान का यह कमाल हैं ,
मचाया पुरे संसार में धमाल हैं....
हर वस्तु का निर्माण हुआ ,
जहाज से लेकर साईकिल तक बनाया.....
साधन का अच्छा अविष्कार किया ,
विज्ञान का यह युग हैं ....
चला गया अब कलयुग हैं,
विज्ञान का यह चमत्कार हैं....
विज्ञान का अपना आकार हैं....
लेखक -मुकेश कुमार
कक्षा - ९
अपना घर ,कानपुर