देखो भाई कितनी रंग बिरंगी पतंगे ,
उड़ रही आसमान में ये सारी पतंगे....
आसमान में सभी पतंगों को उड़ाते...
जब पतंगे कट जाती हैं,
लडके सब दौड़ -दौड़ कर लूटने जाते....
नहीं इनकी होती कीमत जादा,
एक दो रुपये में मिल जाती अच्छी -अच्छी पतंगे...
लोग इनको खूब उड़ाते,
और बच्चे करते मौज मस्ती....
लेख़क चन्दन कुमार कक्षा ५ अपना घर कानपुर
5 टिप्पणियां:
बहुत ही मजेदार और प्यारी कविता...... धन्यवाद चन्दन भैया आपका
बहुत अच्छी कविता .....आभार
नन्ही ब्लॉगर
अनुष्का
बहुत अच्छी कविता
बहुत अच्छी कविता है
पतंग उड़ाने के साथ-साथ पढ़ना भी होगा!
--
आपकी पोस्ट की चर्चा तो यहाँ भी है!
--
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/09/18.html
एक टिप्पणी भेजें