अखबार में क्या छपी है खबर ।
खबर में एक आदमी का हो गया मर्डर ॥
आदमी झूठा था या झूठी थी खबर ।
जिससे पुलिस भी हो गयी बेनिडर ॥
पुलिस को पता नहीं हुआ या नहीं हुआ मर्डर ।
उसने अखबार से पढकर डाल लिया अपने कानों में खबर ॥
पुलिस वालों को खबर से नहीं कोई मतलब है ।
पुलिस वालों को केवल पैसों का तलब है ॥
अख़बार में क्या छपी है खबर।
खबर में एक आदमी का हो गया मर्डर ॥
लेखक :ज्ञान कुमार
कक्षा :७
अपना घर
कक्षा :७
अपना घर