काले बादल
देखो काले बादल आये
पानी देखो भरकर लाये / सूखी पड़ी थी पूरी जमीन
पानी से थी अधूरी जमीन /
पानी जब धरती पर आये
पेड़ों में हरियाली आये/
बूँद बूँद से तालाब भरा है
मेढक कैसे झूम रहा है /
नाम : देवराज कुमार
कक्षा :६