''किस किस की सुरक्षा ''
मुकेश अम्बानी जैसे उद्योगपति ,
खतरे से नहीं है खाली
सरकार हमारी दे रही गाली ।
उनकी सुरक्षा के लिए सी .आर .पी .ऍफ़ बल शाली ॥
सरकार को चिंता है तो पैसे वालो की ,
भाड़ मे जाए दुनियादरी ,
लूट रही है जिसकी आबरू ,
वो है इस जंहाँ की सारी नारी
नारी की सुरक्षा करना ,
उन पर हुए जुल्म का ,
उनको इन्साफ दिलाना ,
दायित्व हमारी सरकार का ।
ऐसा क्या बात है अम्बानी मे ,
जो उन्हें सुरक्षा देने की तैयार ,
सुरक्षा देना है तो सबको दो ,
मजदूर ,किसान हो बेरोजगार जनता सारी ,
सारे उद्योग - धंधे चलते है ,
मजदूरों के बल पर ,
कृषि करे किसान भईया ,
बिना सुरक्षा अपने दम पर ,
ऐसा नहीं न होना चाहिए ,
सबको एक सामान अधिकार चाहिए ,
चाहे वह हो पैसा वाला ,
या हो वह मजदूरी करने वाला ,
सवाल हमारा यही है ,
हम इसको ही दोहराए ,
किस -किस की सुरक्षा की जाए ,
यह सरकार हमें बताये ।
मुकेश अम्बानी जैसे उद्योगपति ,
खतरे से नहीं है खाली
सरकार हमारी दे रही गाली ।
उनकी सुरक्षा के लिए सी .आर .पी .ऍफ़ बल शाली ॥
सरकार को चिंता है तो पैसे वालो की ,
भाड़ मे जाए दुनियादरी ,
लूट रही है जिसकी आबरू ,
वो है इस जंहाँ की सारी नारी
नारी की सुरक्षा करना ,
उन पर हुए जुल्म का ,
उनको इन्साफ दिलाना ,
दायित्व हमारी सरकार का ।
ऐसा क्या बात है अम्बानी मे ,
जो उन्हें सुरक्षा देने की तैयार ,
सुरक्षा देना है तो सबको दो ,
मजदूर ,किसान हो बेरोजगार जनता सारी ,
सारे उद्योग - धंधे चलते है ,
मजदूरों के बल पर ,
कृषि करे किसान भईया ,
बिना सुरक्षा अपने दम पर ,
ऐसा नहीं न होना चाहिए ,
सबको एक सामान अधिकार चाहिए ,
चाहे वह हो पैसा वाला ,
या हो वह मजदूरी करने वाला ,
सवाल हमारा यही है ,
हम इसको ही दोहराए ,
किस -किस की सुरक्षा की जाए ,
यह सरकार हमें बताये ।
नाम : आशीष कुमार
कक्षा :१ १
अपनाघर , कानपुर