आओ बच्चो तुम्हे दिखाऊ
कैसी है कैसी है ये दुनिया
इस दुनिया में सब बटे हुए है
कोई हिन्दू कोई मुश्लिम
लड़ते लड़ते ही मर जाते है
पहले थी कितनी सुन्दर यह दुनिया
पर अब न जाने कैसी हो गयी है यह दुनिया
धरती का तो था एक ही सहारा
जिसका नाम था ओजोन प्यारा
दुनिया ने इतना कूड़ा करकट मारा
बन गया डोजोंन बेचारा
कैसी है कैसी है ये दुनिया …………………
कैसी है कैसी है ये दुनिया ……………………
प्रान्जुल
अपना घर , कक्षा -4