रविवार, 11 सितंबर 2011

कविता :आ गए काले अंग्रेज

आ गए काले अंग्रेज 

अच्छे खासे देश में 
आ गए काले अंग्रेज
खाते हैं मुर्गा और आचार 
करते हैं देश में भ्रष्टाचार 
कहलाते हैं देश के नेता 
इनसे देश का हर आदमी रोता
अच्छे खासे देश में
आ गए काले अंग्रेज

लेखक : सागर कुमार 
कक्षा : ८
अपना घर  


4 टिप्‍पणियां:

Yashpal Singh Advocate Rampur Maniharan, Saharanpur Mo. No. - 09758087475 ने कहा…

Good Kavita

Arun sathi ने कहा…

bhagao bhagao

रुनझुन ने कहा…

क्या बात कही है...बहुत खूब!!!

रविकर ने कहा…

हिन्दी में था निमंत्रण, बिगत बार भी मित्र ||
चर्चा मंच पे आइये, कहाँ गए अन्यत्र ??

http://charchamanch.blogspot.com/