शनिवार, 11 अप्रैल 2009

कविता;- चुनमुन चिड़िया


चुनमुन चिड़िया
आओ बच्चों सुनो कहानी।
एक था राजा एक थी रानी॥
रानी ने एक चिड़िया पाली।
शक्ल की थी वो भद्दी काली॥
कद में तो वह छोटी थी।
पर कुप्पे से मोटी थी।।
गले में था चमड़े की पट्टी।
लड़ने में थी हट्ठी - कट्टी॥
मक्के की रोटी खाती थी।
फुर्र से तब वो उड़ जाती थी॥
रामकृष्ण
अपना स्कूल, भौति, कक्षा 3

कोई टिप्पणी नहीं: