" भाई - बहन का त्योहार "
मेरी प्यारी लाडली बहाना ,
तेरी राखी लगे जैसे कोई गहना ।
सारा प्यार एक धागो में बांधा ,
तुमने भाई को प्यार दिया ,
वो एक उपहार है ,
लगे जैसे फूलो की बौछार है।
मेरी प्यारी लाडली बहाना ,
तेरी राखी लगे जैसे कोई गहना।
एक राखी से सारा संसार बंधा है ।
उस राखी ने भाई की कलाई को सजाया ,
हर एक चहरे पर मुस्कान लाया ।
मेरी प्यारी लाडली बहाना ,
तेरी राखी लगे जैसे कोई गहना ।
कवि: निरु कुमार, कक्षा : 9th,
अपन घर ।
2 टिप्पणियां:
आपको रक्षाबंधन की खूब सारी बधाईयाँ 😊🌸🌸🌸😊
आपका बहुत - बहुत धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें