"जिन्दगी में कुछ करो "
जिन्दगी में कुछ करना सीखो ,
पड़ - लिख कर कुछ ज्ञान सीखो।
अगर जिन्दगी में कुछ करना है तो ,
उस हथियार को अपना अपना हथियार बनाना सीखो।
हिम्मत हमें कभी हरनी नहीं है ,
कठिनाई का जम कर सामना करना सीखो।
जिन्दगी में कुछ करना सीखो।
अगर सफलता पानी हैं तो ,
हथियार को अपना हथियार बनाकर लड़ना सीखो ,
जिन्दगी में कुछ करना सीखो।
कवि: विष्णु कुमार, कक्षा: 6th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें