"सपनो में खोया जहाँ"
सपनो में खोया जहाँ ,
तपती धुप की परवाह नहीं ,
सीतल हवा चली मन को छूने।
तीर्व गति से वह बिखराती ,
निर्मल बुँदे अपनी पंखा पसार।
सपनो में खोया जहाँ।
गुनगुनाती वह नाजुक कलियाँ ,
बातो - बातो में कुछ कह जाती है ,
कही दूर से चली महकती हवा ,
एक नई सन्देश अभास करती है।
सपनो में खोया जहाँ ,
तपती धुप की परवाह नहीं ,
सपनो में खोया जहाँ।
कवि: गोपाल कुमार, कक्षा: 6th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें