"तबाही"
तड़ा - तड़ हुआ गोला बारुद,
झाड़ - झाड़ हुआ गोलियों की बरसात।
जो भी आमने - सामने आया ,
मौत को वो गले लगाया।
जैसे - तैसे जी जान लगाया जिन्दा रहने के लिए ,
सब संम्पतियो को छोड़ - छाड़ आया ,
है! बेतहारना छोड़ा और भागा
मगर कैसे ये हो पाता संभव कोई वहाँ से बच निकलता ,
चाहे कर लेते वो भी अगर लाखो कोशिश ,
फिर भी कुछ नहीं वो कर पाते।
तड़ा - तड़ हुआ गोला बारुद ,
झाड़ - झाड़ हुआ गोलियों की बरसात।
कवि: पिन्टू कुमार, कक्षा: 10th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें