सोमवार, 10 मार्च 2025

कविता: " महा मुकाबला "

  " महा मुकाबला " 
होगा आज दो टीमों में छोड़ ,
जीत - हार के बाद होगी तोड़ - फोड़। 
भारत - नेवजीलैंड एक साथ आएगे ,
स्टेडियम में दिखेंगे दोनों टीमों के फैंस ,
भरता से रोहित , विराट व ,
हार्दिक खेलेंगे धुआँ धड़ पारी। 
वरुण , अक्षर वह जादू पड़ेगे नेवजीलैंडपर। 
सभी की निगाहे तिकी रहेंगे ,
टीम इंडिया को जीतनी पड़ेगी ,
 बाद आतिसबाजी दिखेगी। 
सारे खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट। 
जीत कर दिखा दे वो भी है बेस्ट। 
कविः निरंजन कुमार , कक्षा : 8th,
अपना घर।  

कोई टिप्पणी नहीं: