" युवा है हम नहीं "
युवा है हम नहीं,
संघर्ष करने चले |
युवा को खुद ही पता नहीं,
और हम युवा बनने चले |
मेरे अंदर करने का जूनून है,
इस युवा में जो खौलता हुआ खून है |
मेरी जीत है आगे और
हम पीछे खड़े हैं |
वह राह है खून बौछारों वाली,
मेरे अंदर आगे बढ़ने की क्षमता नही,
पर खून बहाने से डरता नहीं |
वह जीत थी मेरे देश के लिए,
मैं मरने गया देशवासियों के लिए |
खून की नदियाँ बाह रही थी अनंत,
वह थे स्वामी विवेकानद |
युवा है हम नहीं,
संघर्ष करने चले |
कवि : रविकिशन , कक्षा : 9th , अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें