"मेरी भी जिम्मेदारी है"
मेरी भी जीवन कि एक कहानी है।
उनमे से एक भाग जिम्मेदारी है।।
पढ़ाई करना या लापवाही करना,
ये मुझे खुद निभानी है ।
ये उम्र में पढ़कर ही कुछ कर पाएंगे,
ये बात मुझे खुद को बतानी है ।
मेरी भी जीवन कि कहानी है ।।
उनमे से एक भाग जिम्मेदारी है ।
समस्या आएगी पर खुद को समझानी है ।।
हार तो नहीं मानना है ।
ये जिम्मेदारी अपने दिमाग बैठानी है ।
मेरी जीवन कि एक कहानी है ।।
कवि: गोविंदा कुमार, कक्षा: 9th,
आशा ट्रस्ट, कानपुर केंद्र. "अपना घर"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें