"ठंडी को मिला मौका"
ठंडी का मौशम आया ,
अग्नि परिक्रिया हुआ सुरू,
ठंडी में सुबह उठने का मन नहीं करता ,
बिस्तर पर लेते रहने को दिल कहता।
ठंडी का मौशम आया।
नहाने पर प्रतिबन्ध लगाया।
धीरे - धीरे ठंडी बढ़ता ,
टेम्परेचर 6 से 7 होता जा रहा है ,
ठंडी का मौशम आया,
अग्नि परिक्रिया हुआ सुरू। कवि
कवि : अमित कुमार, कक्षा: 11th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें