"मेरे भी सपने है"
सपने मेरे भी है, और उसे,
पूरा भी करना है।
चाहे कैसे भी हालत हो ,
पर उसे पूरा करना है।
सपने कुछ ख़ास नहीं ,
पर है कुछ जरुरी ,
हमें पता है उसके लिए ,
पूरा मेहनत करना है।
मेरे भी कुछ सपने है ,
कितना भी मेहनत करना पड़े ,
उसे पूरा करना है।
कवि : गोविंदा कुमार, कक्षा: 9th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें