"ठंडी"
ठण्डी का मौसम आया।
सर्द हवाएँ संग - संग लाया ।।
ठण्डी का मौसम आया ।
कोहरा बहुत जयादा आया ।।
ओस भी खुशी - खुशी घासो पर छाया ।
ठण्डी का मौसम आया ।।
सर्द हवाएँ संग लाया ।
ये मौसम ठंडी का आया ।।
सर्द हवाएँ संग लाया ।
कवि: साहिल कुमार, कक्षा: 9th,
आशा ट्रस्ट, कानपुर केंद्र. "अपना घर"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें