"मौशम की किया तारीफ करो"
आज का मौशम कितना अच्छा है ,
देखो ठंडी - ठंडी हवा चल है।
और चिड़ियाँ भी उड़ रहे है।
जैसे सब हो मैदान में ,
तितली भी उड़ रही हो।
बच्चे बड़ी मेहनत से तितलियाँ पकड़ रहे है।
लेकिन तितलियाँ बड़ी चालक है ,
पकडने से पहले उड़ जा रही है।
आज का मौशम कितना अच्छा है
कवि: रमेश कुमार, कक्षा: 5th,
अपना घर।
1 टिप्पणी:
सुंदर
एक टिप्पणी भेजें