सोमवार, 29 सितंबर 2025

कविता: "हिंदी तेरा नाम है"

कविता: "हिंदी तेरा नाम है"
 हिंदी दिवस है देखो आया ,
हिंदी में यह चार चाँद लगाया। 
हिंदी हमारी मात्र भाषा ,
लोगो को न करता निराशा। 
सब को में यह भाषा आए ,
बच्चे - बूढ़े खूब बतियाए। 
क, खा, ग, घ सबको आए ,
हिंदी भाषा सबको आए। 
हिंदी सबसे अच्छी भाषा ,
लोगो को न करता निराश। 
कवि: विष्णु II, कक्षा: 4th 
अपना घर। 

कोई टिप्पणी नहीं: