" हिंदी दिवस "
कुछ उनका भी सम्मान है।
जिसने दिया हिंदी का नाम है।
सिमट गए सारे लोग जहां के ,
बस जपते जपते हिंदी का नाम है।
बात - बिवाद तो हुई जरूर इन पर
पर लोग खड़े थे सीना तान के ,
के सम्मान दिया उन्होंने अपने राष्ट्र भाषा।
अभिमान के अंग्रेज के अत्याचार से ,
कोड़े खा - खाकर उसने काम किया ,
भाषाए तो बनाई अनेक है।
पर हिंदी भाषा का सम्मान किया ,
कुछ उनका भी सम्मान है।
जिसने दिया हिंदी का नाम है।
मेरे तरफ से आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाए !
कवि: सुल्तान कुमार कक्षा: 11th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें