"पेपर का आतंक"
आया है पेपर का दिन ,
नहीं आएगी नींद आराम के बीन।
करना पड़ेगा अब तैयारी लाना है अच्छे नंबर।
फिर होगा मौज मस्ती ,
होने वाला है "हाफ इयरली एग्जाम" ।
अब आया है पेपर करने है तैयारी ,
बच्चे नहीं सौ पाते है।
पढ़ाई करते है दिन और रात ,
पूरी रात वो करते है मेहनत।
आया है पेपर का दिन।
कवि: नितीश कुमार, कक्षा: 6th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें