"बताए रखना"
ये बात हवाओ को भी बताए रखना,
अंधेरी रोशनी में भी चिराागो को जलाऐ रखना।
जिस वीरो के नाम से काँप उठती थी ब्रिटिश ,
उन वीरो को अपने दिलो में बसाए रखना।
ये बात हवाओ को भी बताए रखना।
वीरो ने अपनी लहू को देकर अपने देश की हिफाजत की ,
उस देश के तिरंगे की शान हमेशा बनाए रखना।
ये बात हवाओ को बताए रखना।
कवि: रवि कुमार, कक्षा:4th,
अपना घर
1 टिप्पणी:
बहुत सुंदर ओजपूर्ण
एक टिप्पणी भेजें