"14 नवंबर"
आज चाचा नेहरू के फोटो पर फूल चढ़ाते है ,
वो नही है तो क़्या हुआ ,
हम फिर भी उनकी जयंती मानते है।
वापस खुशियाँ चाचा नेहरू पर आती है ,
यही खुशियाँ चाचा की याद दिलाती है।
वह बच्चो के सिखाते थे, की कोशिश करते रहो ,
यह आकाश तुम्हारा है, मिलेगा तुमको सब कुछ तुमको ,
बस संघर्ष तुम्हारा हो।
आज चाचा नेहरू के फोटो पर फूल चढ़ाते है।
कवि: गोविंदा कुमार, कक्षा: 9th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें