टेलीफोन
कितना अच्छा है टेलीफोन।
बातचीत का साधन टेलीफोन ॥
दूर - दूर से बाते होती।
जाने कैसे आवाज पहुँचती॥
सोच - सोचकर यही पछताता।
कैसे टेलीफोन बातें करवाता॥
टेलीफोन एक ऐसा रस्ता।
जोड़े एक दूजे का रिश्ता॥
इसमे है रुपये का खर्चा।
तभी तो है टेलीफोन का चर्चा॥
कविता: आदित्य कुमार, कक्षा ६, अपना घर
कितना अच्छा है टेलीफोन।
बातचीत का साधन टेलीफोन ॥
दूर - दूर से बाते होती।
जाने कैसे आवाज पहुँचती॥
सोच - सोचकर यही पछताता।
कैसे टेलीफोन बातें करवाता॥
टेलीफोन एक ऐसा रस्ता।
जोड़े एक दूजे का रिश्ता॥
इसमे है रुपये का खर्चा।
तभी तो है टेलीफोन का चर्चा॥
कविता: आदित्य कुमार, कक्षा ६, अपना घर
1 टिप्पणी:
सही है!!
एक टिप्पणी भेजें