शीर्षक :- अंतर
गाँव जैसा माहौल ।
वो शहरों में कहां।।
शहरों जैसी दुकाने ।
वो गाँव में कहां।।
सभी स्थानो का है।
अपनी -अपनी जगह ।।
अपना -अपना महत्व।
फिर क्यों होता है।।
एक -दूसरे मे मतभेद ।
गाँव के निवासी ।।
शहरों में बसे है ।
फिर क्यों वो अपने को ।।
शहरी समझ रहें हैं ।
गाँव से ही अन्न जाता है।।
सभी शहरों में ।
इसीलिये ठहरे हुए हैं ।।
वो शहरों में।
गाँव जैसा माहौल ।
वो शहरों में कहां।।
शहरों जैसी दुकाने ।
वो गाँव में कहां।।
सभी स्थानो का है।
अपनी -अपनी जगह ।।
अपना -अपना महत्व।
फिर क्यों होता है।।
एक -दूसरे मे मतभेद ।
गाँव के निवासी ।।
शहरों में बसे है ।
फिर क्यों वो अपने को ।।
शहरी समझ रहें हैं ।
गाँव से ही अन्न जाता है।।
सभी शहरों में ।
इसीलिये ठहरे हुए हैं ।।
वो शहरों में।
नाम : ज्ञान कुमार
कक्षा : 9
अपना घर ,कानपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें