"बचपन"..
जब मैं छोटा था।
जब मैं छोटा था।
मन चाहा खेल -खेला करता था ।।
जब दीदी गोद में सुलाती थी ।
कविता कहानिया रोज सुनती थी।।
ये मेरा बचपन था ।
माँ मुझे मारने दौडती थी।।
मै पेड़ पर चढ़ जाती थी ।
ये मेरा बचपन था ।।
मेरा बचपन खो गया ।
पता नही कहा खो गया ।।
नाम:-चन्दन कुमार, कक्षा:-7, "अपना घर"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें