रंग -बिरंगी चिड़ियाँ
रंग -बिरंगी चिड़ियाँ आयें ।
पूरब से पश्चिम को जायें ॥
जो -जो चिड़ियाँ न उड़ पायें ।
धरती पर वो नाचे -गायें ॥
रंग -बिरंगी चिड़ियाँ आयें ।
उड़ -उड़ कर वो नदी में जायें ॥
वहां पर अपनी प्यास बुझायें ।
रंग -बिरंगी चिड़ियाँ आयें ॥
रंग -बिरंगी चिड़ियाँ आयें ।
पूरब से पश्चिम को जायें ॥
जो -जो चिड़ियाँ न उड़ पायें ।
धरती पर वो नाचे -गायें ॥
रंग -बिरंगी चिड़ियाँ आयें ।
उड़ -उड़ कर वो नदी में जायें ॥
वहां पर अपनी प्यास बुझायें ।
रंग -बिरंगी चिड़ियाँ आयें ॥
लेखक :ज्ञान कुमार, कक्षा ६, अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें