मंगलवार, 28 जुलाई 2009

कविता: जीवन

जीवन

जीवन के हर उमंगों से,
तितली उसके पंखों से...
आसमान में उड़ती नीली- पीली पतंगों से,
यह धरती है तो मनुष्यों से...
पक्षियों से , जीव- जंतुओं से,
आसमां के हर तारों -सितारों से...
अगर जीवन है तो पेड़-पौधों से,
सूरज से, चन्दा की रोशनी से...
हवा से, मिटटी से, पानी से,

शान्ति से, दोस्ती से, मोहब्बत से...
जीना है तो जियो मुस्करा के,
मरना है तो मरो मुस्करा के...

लेखक: आदित्य, कक्षा ७, अपना घर

4 टिप्‍पणियां:

अर्चना तिवारी ने कहा…

बहुत सुंदर विचार हैं आपके ...आप जैसे इस दुनिया में रहें तो ये दुनिया ही सुंदर हो जाए...स्नेह

Udan Tashtari ने कहा…

सुन्दर रचना.

Sudhir Kekre ने कहा…

bahut sundar aditya. bahut acha likhte ho.

AASHNA ने कहा…

GREAT WORK DONE KEEP IT UP....:)