" शिक्षा ग्रहण "
शिक्षा ग्रहण करनी है तो,
पहले विद्यार्थी बनना पड़ेगा |
ज्ञान ग्रहण करनी है तो,
पहले ज्ञानी बनना पड़ेगा |
ज्ञान का समंदर बहाना है तो,
पहले समंदर बनना पड़ेगा |
कुछ नया सीखना है तो,
पहले गुरु बनना पड़ेगा |
गुरु की जिज्ञासा लेकर,
तुमको आगे बढ़ना पड़ेगा |
और कुछ सीखना है तो,
पहले किताब पढ़ना पड़ेगा |
शिक्षा ग्रहण करनी है तो,
पहले विद्यार्थी बनना पड़ेगा |
कवि : समीर कुमार , कक्षा : 8th , अपना घर
कवि परिचय : यह है समीर जो की इलाहबाद के रहने वाले हैं और अपना घर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं | समीर कवितायेँ लिखने के साथ साथ अच्छे गीत भी गा लेते हैं | समीर एक संगीतकार बनना चाहते हैं और इसके लिए वह म्हणत करता है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें