गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

कविता : मैंने देखा घोंघा

मैंने देखा घोंघा


मैंने देखा घोंघा ,
नाम था नकली लॉग....
पानी में वह रहता था,
नहीं किसी से डरता था.....
तभी वहां आया एनाकोंडा,
तुरन्त निकला फोड के अण्डा....
अगर निगल जाता उसको,
उसका असली नाम था डिस्को...
घोघा बड़ा हुआ था जब,
अच्छे - अच्छे जानवर डरते थे सब.....
लेख़क : सोनू कुमार
कक्षा :
अपना घर ,कानपुर

4 टिप्‍पणियां:

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

क्यूट घोंघा....प्यारी कविता

माधव( Madhav) ने कहा…

shandaar

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

सोनूकुमार जी!
आपकी कविता बहुत सुन्दर है!
--
तभी तो इसकी चर्चा यहाँ की है-
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/26.html

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

घोंघे पर सुंदर कविता रची है। बधाई।