रविवार, 1 नवंबर 2009

कविता फूल

फूल

नीले- पीले हरे रंग- बिरंगे ,
फूल है जैसे हर रंगो से रंगे .....
बाग में फूल है हर रंग के अनेक ,
बाग में है सब एक .....
रंग- बिरंगे हरे नीले- पीले ,
फूल है सभी बाग में खिले ......
सुंदर -सुंदर न्यारे -न्यारे ,
फूल लगे बाग में प्यारे प्यारे .....
नीले -पीले हरे रंग -बिरंगे ,
फूल है जैसे हर रंगों से रंगे....
सुंदर- सुंदर न्यारे- न्यारे ,
फूल है कितने प्यारे -प्यारे ......
लेखक -धर्मेन्द्र कुमार कक्षा अपना घर

2 टिप्‍पणियां:

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर ने कहा…

bahut hee rangeen.narayan narayan

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

बहुत खूब धमेन्‍द्र जी, मुझे भी अपनी पहली कविता याद आ गई।

शुभकामनाऍं आपको