देश की आजादी
सरसों के खेत में दौड़ रहे हो बच्चे....
देश के भविष्य और मन के हैं सच्चे,
लेकर झंडा सब हाथ में....
दौड़ रहे सब मिलकर साथ में,
झंडा हवा में लहराता है....
देश में फहराया जाता है,
ये तिरंगा देश की शान है....
तिरंगा से भारत महान है,
देश की आजादी को....
फिर से आजाद करना है,
झंडा लेकर साथ में हमको....
लाल किले पर फहराना है,
नाम :-जीतेन्द्र कुमार
कक्षा :-8
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें