फूल
फूल हैं ये कितने कोमल,
सुंदर दिखते हैं ये हर पल....
फूल की जातियां हैं अनेक,
फ़िर भी सब मिलकर रहते एक....
कमल को कीचड़ में भी उग आता,
फ़िर भी इतना सुंदर है दिखलाता....
किसी फूल से भेदभाव नही करता,
इसलिए भारत का राष्ट्रीय फूल कहलाता....
फूलों से मिलकर रहना सीखो,
आपस में खुश रहन सीखो....
फूल हैं ये कितने कोमल,
सुंदर दिखते हैं ये हर पल ....
लेखक: धर्मेन्द्र कुमार, कक्षा ७, अपना घर १९/११/२००९
3 टिप्पणियां:
बहुत ही अच्छी कविता लिखी है धर्मेन्द्र---आगे भी ऐसे ही लिखना।
हेमन्त कुमार
Bahut achche.Yun hi likhte raho.
बहुत अच्छी कविता है
एक टिप्पणी भेजें