रविवार, 12 अप्रैल 2009

ब्यंग:- गाँधी जी के नक्शे कदम पर

गाँधी जी के नक्शे कदम पर....
अध्यापक ने छात्रों से पूछा....... ? हमारा देश गाँधी जी के नक्शे कदम पर चल रहा है इसका उदहारण दो......
एक छात्र ने अपनी जगह से खड़े होकर तपाक से जबाब देते हुए कहा कि ... गाँधी जी ने कहा था कि .... दुनिया में आप हर एक से कुछ न कुछ ले सकते है ..... इसलिए आज हमारे देश के नेता जो देश को चला रहे है.... गाँधी जी के नक्शे कदम पर चलते हुए विदेशियों से कर्ज, धनियों से चंदा और निर्धनों से वोट लेते रहे है और ले रहे है........
राम सिंह , कक्षा 5

3 टिप्‍पणियां:

Prakash Badal ने कहा…

बिल्कुल सही! और देने के लिए उनके बास बेशर्मी के अलावा कुछ भी नही6 है। वाह! आपका वक्तव्य पसंद आया।

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar ने कहा…

बाल सजग पर पहली बार आया ..और बच्चों की क्रियेटिविटी ,उनकी रचनात्मकता देख कर उनके विचारों ,सपनों ,कल्पनाओं की उडान देख कर बहुत अच्छा लगा .बाल सजग पर बच्चों की सृजनशीलता को आकार देने की जों भी कोशिश हो रही है वह प्रशंसनीय है .बIल सजग टीम को मेरी और से हार्दिक बधाई .
हेमंत कुमार

अनुराग तिवारी ने कहा…

महेश भाई अति सुन्दर... अंततः आप बच्चों को ब्लॉग पर ले आये... आप जो बच्चों के बीच स्वाभिमान और स्वावलंबन की ज्योत जागृत कर रहे हैं उसकी दूसरी कोई मिसाल नहीं...