आज का बेटा
हर पिता अपने बेटे को बचपन से चाहता है, और उसे बहुँत प्यार करता है। वह हमेशा सोचता है की उसका बेटा एक दिन बड़ा होकर पढ़ - लिखकर कुछ बनेगा, ताकि अपने माता - पिता की मदद व सेवा करेगा। हर एक पिता अपने बेटे के बारे में यही सोचता है हर एक माँ यही सोचती है, पर उसे यह बात नही मालूम रहती है की उसका बेटा आगे चलकर बड़ा होकर क्या बनाने वाला है । उसका बेटा गंदे लड़को का साथ पकड़ लेता है, और उनके साथ वही कम करने लगता है जो उसके दोस्त करते रहते है। धीरे - धीरे इतना बिगड़ जाते है की अपने माता - पिता का कहना तक नही मानते है। जो मन में आता है वही करते है, धीरे - धीरे नशा करना, जुआ खेलना, मार - पीट करना आदि सभी काम करने लगते है। एक दिन वही बेटा शराब पीकर जब घर पर आता है, अगर माँ - बाप उससे कुछ कहते है तो वह उन्ही को मरता है। यह कहा कहा न्याय है की जो माँ - बाप अपने बेटे को पाल - पोसकर बड़ा करे, वही उनको मारता है। आज कल भारत में हर जगह यही हो रहा है...
आदित्य कुमार
कक्षा ६, अपना घर
कक्षा ६, अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें