" परीक्षा "
चल रहा परिक्षा का दिन
काट नहीं रहा सोए बिन
काट नहीं रहा सोए बिन
शरीर में थकान और आँखो ,
में नींद।
कैसे करेंगे परिक्षा , पढ़े बिन
सामग्री और उत्तर को देख
आ जाता नींद।
फिर पढ़ने से हट जाता है दिल
मन करता हैं हम भी इंस्टा पर
बनाए रील।
ये सात - आठ दिन में ,
नींद - नींद ही होगा
परिक्षा खत्म होने के बाद ,
रट नींद बिन होगा।
कविः पंकज कुमार , कक्षा: 9th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें