"सपना "
दिल में तमना रखो,
एक बड़ा सपना सजाकर रखो |
दुनियां क्या कहती है,
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता |
पर अपना सपना साकार करने की,
उम्मीद जगाकर रखो |
तुम कभी कामयाब जरूर हो जाओगे,
कमजोर है तो क्या हुआ|
पर मेहनत करने में कभी कमी नहीं,
वो तुम्हे हरा दे इतनी दम नहीं|
करो और जबतक ताकत है तबतक लड़ो,
दिल में एक बड़ा सपना सजाकर रखो|
कवि :शिवा कुमार ,कक्षा :8th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें